विजिलेंस का छापा पड़ने से  आरटीओ ऑफिस हुआ सुनसान ।

विजिलेंस का छापा पड़ने से  आरटीओ ऑफिस हुआ सुनसान ।


                   विजिलेंस ने रिश्वत लेने के आरोप में मुख्य सहायक यशवीर बिष्ट समेत दो दलालों को गिरफ्तार किया है, लेकिन विजिलेंस के राडार पर अन्य अधिकारी कर्मचारी भी हैं, जिनकी पकड़े गए दोनों दलालों से मुलाकात होती है। इसके लिए विजिलेंस आरटीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। विजिलेंस डीआइजी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि विजिलेंस आरटीओ ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। इस फुटेज में देखा जाएगा कि रिश्वत लेने के आरोपित दलाल प्रदीप कुमार और मोनू मलिक उर्फ संदीप कुमार जिन-जिन अधिकारी कर्मियों से मिलते हैं, उनकी भी जांच की जाएगी। यदि उनकी भी रिश्वत के खेल में संलिप्तता मिलती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विजिलेंस टीम को इस पहलू पर भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि परिवहन विभाग में चल रहे दलाली के खेल पर अंकुश लगाया जा सके ।संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि दफ्तर में दलालों का प्रवेश बंद करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को लोगों के काम में किसी भी तरह की अड़चन नहीं अड़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई कर्मचारी सामान्य काम में बेवजह की अड़चन पैदा करेगा तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी से कोई भी अनावश्यक रकम मांगता है तो वह उसकी शिकायत सीधे अधिकारियों से करें।