अस्पताल में घुसकर कुत्ते को उठा ले गया गुलदार, लोगों में दहशत
हरिद्वार में गुरुवार तड़के मेला अस्पताल परिसर में गुलदार एक कुत्ते को उठाकर ले गया। क्षेत्र में लगातार गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत बनी है। मेला अस्पताल परिसर के निवासी दिनेश लखेड़ा ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चौकीदार ने गुलदार को कालोनी में घूमते हुए देखा।
 

गुलदार कुत्ते को उठा कर ले गया। दिनेश लखेड़ा ने बताया कि कॉलोनी में काफी समय से गुलदार सक्रिय है।  इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन वन कर्मी गश्त तक नहीं करते।ऐसे में कर्मचारियों और उसके परिजनों में दहशत बनी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाता है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।कालोनी के महेश कुमार, मूलचंद, सोमप्रकाश, राकेश भंवर, मुन्नी देवी, राजेंद्र तेश्वर, भुवन पंत, सतीश, सुधा तिवारी, अजय रानी आदि ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है।